हैदराबाद, 14 मई। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिन्दू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
हिमंत ने कहा, ‘भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं। लेकिन, मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे। वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा। वह दिन दूर नहीं है। समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है।’
#WATCH | Telangana: "We're working to stop love jihad in Assam, and we're also working towards closing down Madrassas in Assam. After I became CM, I closed 600 Madrassas in Assam…I want to tell Owaisi that I will close 300 more Madrassas this year…":Assam CM Himanta Biswa… pic.twitter.com/mPm8c4BKpc
— ANI (@ANI) May 14, 2023
असम के मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है।
The KCR Government has spent 9 years appeasing only the ruling family and minorities.
They might’ve changed their name from TRS to BRS, but people of Telangana will ensure they take VRS in the November elections.
At the #HinduEktaYatra in Karimnagar today.@bandisanjay_bjp pic.twitter.com/JKQK7ask3O
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 14, 2023
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है। उन्होंने कहा कि ‘राजा’ के पास पांच महीने ही बचे हैं। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टेलीविजन पर कुछ लोगों को यह कहते सुना कि देश में हिन्दू के नाम पर और कुछ नहीं होगा। लेकिन मेरा कहना है कि जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद और सनातन धर्म मौजूद रहेगा।’