Site icon Revoi.in

संसद के नए भवन के उद्घाटन से जुड़े विवाद पर हिमंत बिस्वा सरमा ने आंकड़ों के साथ खोली कांग्रेस की पोल

Social Share

नई दिल्ली, 24 मई। संसद के नए भवन के उद्घाटन से जुड़े विवाद के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। इसी क्रम में उन्होंने संसद के नए भवन का उद्घाटन पीएम मोदी की बजाय राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग कर रही कांग्रेस को जवाब भी दिया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट में कहा, ‘पिछले 9 वर्षों में – 5 गैर-भाजपा/विपक्षी राज्य सरकारों ने नए विधान सभा भवन का उद्घाटन या शिलान्यास किया। यह सब या तो मुख्यमंत्री ने किया या फिर पार्टी अध्यक्ष ने। एक भी मौके पर राज्यपाल या राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया था।’

असम के मुख्यमत्री ने उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में झारखंड और असम में यूपीए के मुख्यमंत्रियों ने विधानभवनों का उद्घाटन किया था और राज्यपाल या राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं दिया गया था। 2018 में आंध्र के सीएम ने नए विधानभवन का उद्घाटन किया था और राज्यपाल को नहीं बुलाया गया। 2020 में सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के विधानभवन का शिलान्यास किया था। 2023 में तेलंगाना असेंबली का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था, तब भी राज्यपाल को नहीं बुलाया गया था।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘अगस्त, 1975 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया था। बाद में 1987 में पीएम राजीव गांधी ने संसद के पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया उनका उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के मुखिया ऐसा क्यों नहीं कर सकते?’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को मध्याह्न 12 बजे से हवन पूजन के साथ नव निर्मित नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर सवाल उठाते हुए मांग की थी कि राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए। इस मुद्दे पर कांग्रेस को अन्य पार्टियों का साथ भी मिला है।

कांग्रेस सहित 19 पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का करेंगी बहिष्कार, संयुक्त बयान जारी कर बताई वजह

कांग्रेस ने नए संसद भवन को पीएम मोदी के ‘व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाली परियोजना’ बताया है। वहीं राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी जी का है। नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं।