Site icon hindi.revoi.in

मुख्यमंत्री बनते ही बोले हिमंत बिस्वा सरमा – एनआरसी लिस्ट में फिर से होगा नामों का सत्यापन

Social Share

गुवाहाटी, 10 मई। असम के नए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह फिर से राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का फिर से सत्यापन कराना चाहते हैं। सोमवार को यहां अपने 13 कैबिनेट मंत्रियों के साथ पद व गोपनीयता की शपथ लेने के बाद हिमंत ने प्रेस वार्ता में अपनी मंशा जाहिर की।

हिमंत ने कहा कि वह एनआरसी में शामिल नामों का फिर से सत्यापन कराना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह उल्फा के कमांडर को वार्ता के लिए आमंत्रित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के सीमावर्ती इलाकों के जिन लोगों के नाम एनआरसी में शामिल हैं, वह उनमें से 20 फीसदी नामों का सत्यापन कराना चाहते हैं। इसके अलावा अन्य इलाकों में 10 प्रतिशत नामों का पुन: सत्यापन होगा।

हिमंत ने कहा, ‘मैं उल्फा कमांडर इन चीफ परेश बरुआ से शांति वार्ता के लिए आगे आने का आग्रह करता हूं। दोनों पक्षों को शांति वार्ता के लिए आगे आना होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि पांच वर्षों में असम को देश के शीर्ष पांच राज्यों की सूची में शामिल कराना उनका लक्ष्य है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमंत को दी बधाई

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमंत सरमा को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी। मोदी ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम राज्य की विकास यात्रा को गति प्रदान करेगी और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।

Exit mobile version