नई दिल्ली, 3 अक्टूबर,(पीटीआई) सोमवार को हुए ट्रायल रन के सफल समापन के बाद हेरिटेज टॉय ट्रेन 96 किलोमीटर लंबे कालका-शिमला रेल ट्रैक पर फिर से दौ़ड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण टॉय ट्रेन सेवा लगभग तीन महीने तक रुकी रही थी।पर्यटन उद्योग के लिए ट्रेन सेवा के महत्व को देखते हुए, इसमें शामिल लोग बहुत खुश हैं।
विजय कुमार, ट्रैवल एजेंटने कहा कि “बहुत दिनों बाद ट्रेन चली है तो लोगों को बड़ी राहत मिली है। टैक्सी वाले छह सौ रुपये तक किराया ले रहे थे। बस का किराया ढाई सौ रुपये है लेकिन ट्रेन का केवल पचास रुपये है। ट्रेन वालों का व्यवहार भी अच्छा है। टॉयलेट और दूसरी चीजों की सुविधा भी है। इसके अलावा लोग अपने चार्म को भी पूरा करते हैं।
“सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। बच्चे और हम इस ट्रेन को देखना चाहते थे, हमारी इच्छा पूरी हो गई। यह शिमला और लोगों के लिए सबसे अच्छा है और यह सरकार की ओर से एक अच्छी पहल है।” रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा वक्त में कालका और तारादेवी के बीच चलने वाली सेवा को अब शिमला तक बढ़ाया जाएगा।