शिमला, 22 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि विकास कार्यों के कारण धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान हुई है लेकिन इन स्थलों को पिकनिक स्थल नहीं समझा जाना चाहिए। शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश में रह रहे उत्तराखंड और झारखंड के लोगों को इन राज्यों के स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बरकरार रखी जानी चाहिए।
शुक्ला ने कहा कि पहले लोग धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए कई दिन और कई घंटे पैदल चलते थे लेकिन अब वे हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में प्रार्थना और ध्यान करते हैं तो लोगों को स्पष्ट संदेश जाता है कि धार्मिक स्थलों का सम्मान किया जाना चाहिए।
उन्होंने देश की समृद्ध विरासत और परंपराओं को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। शुक्ला ने कहा कि केंद्र ने लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से राजभवन में प्रत्येक राज्य के स्थापना दिवस को मनाने की परंपरा शुरू की है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए और न ही विकास से मुंह मोड़ना चाहिए। यदि हम दोनों को साथ लेकर चलेंगे तभी हम अपनी संस्कृति को बचा पाएंगे।’’