Site icon hindi.revoi.in

हिमाचल प्रदेश : ऊना में झुग्गियों में आग लगने से चार की मौत, एक ही परिवार के तीन बच्चे जिंदा जले

Social Share

ऊना, 9 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के ऊना के गगरेट औद्योगिक क्षेत्र में सोमभद्रा तटीकरण पर बनी बाहरी राज्य के मजदूरों की झुग्गियों में बुधवार देर रात आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य मे जुट गया।

जब तक प्रशासन की राहत पीड़ितों तक पहुंच पाती तब तक चारों बच्चे दम तोड़ चुके थे। हादसे की सूचना मिलते ही गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा भी मौके पर पहुंचे और तुरन्त मदद के लिए प्रशासन के अधिकारियों को आदेश जारी किए।

जानकारी के अनुसार ये सभी बाहरी राज्य के मजदूर थे और क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते है। इस आगजनी में एक ही परिवार के तीन बच्चे जिंदा जल गए। दोनों परिवार बिहार के जिला दरभंगा के रहने वाले है।

इस हादसे में रमेश कुमार के तीन बच्चे नीतू कुमारी (14) भोलू(7) शिवम कुमार(6) निवासी गाँव नन्दापट्टी बेनीपुर डाकघर अन्टोर थाना बेहरा ज़िला दरभंगा व सोनू (17) पुत्र कालीदास गाँव निवासी पौड़ी डाकराम ज़िला दरभंगा बिहार के स्थानी निवासी थे।

Exit mobile version