शिमला, 29 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में सियासी तूफान धीरे-धीरे शांत होता दिख रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से गुरुवार सुबह शिमला में सभी कांग्रेस विधायकों की ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ बुलाई गया है। सीएम के सरकारी आवास पर हो रही इस बैठक में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी पहुंचे है।वहीं 12 विधायक अभी भी इस बैठक में नहीं पहुंचे है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भी इस बैठक में नहीं पहुंचे फिलहाल वो अपने आवास पर ही है। उनके समर्थक विधायक भी अभी बैठक में नहीं पहुंचे है।
- ‘29 विधायक बैठक में पहुंचे’
सीएम सुक्खू की तरफ से बुलाई गई ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ में अब तक 29 कांग्रेस विधायक पहुंच चुके है। विक्रमादित्य सिंह के अलावा विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक नंद लाल, धनी राम शांडिल, सुदर्शन बबलू अभी बैठक में नहीं पहुंचे है। बैठक को लेकर विधायक आशीष बुटेल का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक है देखते है क्या होता है।
- विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफे का किया था एलान
आपको बता दें कि बुधवार को हिमाचल में मचे सियासी घमासान के बीच विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कहीं थी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वीरभद्र सिंह की विरासत का सम्मान नहीं किया है। वहीं दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके प्रस्ताव को ‘अस्वीकार’ कर दिया। जिसके बाद मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह इस पर जोर नहीं देंगे।