Site icon hindi.revoi.in

हिमाचल प्रदेश : गहरी खाई में वाहन गिरने से 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

Social Share

सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), 29 जून। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जब शिलाई उपमंडल में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये अहेतुक सहायता देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’

पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया। यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज के साथ प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये की मुआवजा राशि तुरंत जारी कर दी है।

Exit mobile version