दुबई, 21 दिसम्बर। दुबई में एशिया कप के बाद रविवार की रात एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारकर उपजेता रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों मेडल लेने से इनकार कर दिया।
नकवी के मंच पर नहीं गए भारतीय खिलाड़ी
दरअसल, मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान टीम को ट्रॉफी सौंपी और सपोर्ट स्टाफ व खिलाड़ियों के साथ जश्न की तस्वीरें भी खिंचवाईं। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने मंच साझा करने से इनकार कर दिया और मुख्य मंच से अलग जाकर एक अन्य अधिकारी से अपने मेडल प्राप्त किए, जहां नकवी मौजूद नहीं थे।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारतीय टीम का अलग रुख
गौरतलब है कि मोहसिन नकवी फाइनल के दौरान ही दुबई पहुंचे थे और मैच समाप्त होने के बाद अन्य लोगों के साथ प्रेजेंटेशन एरिया में मौजूद थे। नकवी ने जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विजेताओं के मेडल दिए और कप्तान फरहान यूसुफ को ट्रॉफी सौंपी वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साथ मंच साझा नहीं किया।
Champions! 🏆🇵🇰 Pakistan defeat India to win the Under-19 Asia Cup!
Our young talent delivered a brilliant performance on the big stage proud moment for the nation! 🇵🇰🥰#U19AsiaCup#INDvsPAK pic.twitter.com/kZmG13CmtS— Nisar Ahmed (@nisar30051988) December 21, 2025
इसके बाद नकवी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के साथ जीत का जश्न मनाते और तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया। इससे पहले वह मैदान पर भी मौजूद थे, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान के चक्कर लगा रहे थे।
एशिया कप विवाद के बाद फिर चर्चा में नकवी
उल्लेखनीय है कि मोहसिन नकवी एशिया कप फाइनल के बाद से लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। गत 28 सितम्बर की रात एशिया कप फाइनल के दौरान भी विवाद हुआ था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद ACC प्रमुख से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी को ट्रॉफी अपने साथ ले जानी पड़ी थी।
खास बात तो यह है कि एशिया कप की मेजबानी और नियंत्रण को लेकर विवाद अब भी जारी है। इसी बीच नकवी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप और अब U19 एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान को सौंपी है, जिससे यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

