Site icon hindi.revoi.in

मार्शल बहाली पर हाई वोल्टेज ‘ड्रामा’ : सौरभ भारद्वाज ने पकड़े भाजपा विधायक के पैर, विजेंद्र गुप्ता की कार में बैठीं सीएम आतिशी

Social Share

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर शनिवार को अपराह्न हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा विधायकों के साथ बस मार्शलों की बहाली को लेकर कैबिनेट नोट सौंपने और उस पर मंजूरी के लिए उप राज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय पहुंचीं थीं। इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़ लिए।

AAP ने कहा कि बस मार्शलों की बहाली के लिए भाजपा विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद उस नोट को लेकर एलजी के पास सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक गए। इस दौरान भाजपा विधायकों ने भागने का पूरा प्रयास किया, लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP नेताओं ने उन्हें भागने नहीं दिया।

AAP ने कहा कि सीएम आतिशी खुद भाजपा विधायक की गाड़ी में बैठकर LG House इसलिए गईं ताकि भाजपा विधायकों को भगाने का कोई भी मौका ना मिले। खैर, इस घटनाक्रम के बाद सौरभ भारद्वाज, AAP विधायकों और बस मार्शलों को राज निवास रोड से हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस ने इलाके को खाली कराया है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा बोले – यह आदमी पार्टी की नौटंकी है

उधर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, ‘यह आम आदमी पार्टी की नौटंकी है। जनता की अदालत लगाने से पहले केजरीवाल मार्शलों की अदालत लगा लेते। आम आदमी पार्टी के ड्रामे से पहले ही हमने माननीय उपराज्यपाल से मार्शल की मुलाकात कर दी थी।’

बस मार्शल मुद्दे पर भाजपा राजनीति कर रही सीएम आतिशी

वहीं सीएम आतिशी ने कहा, ‘भाजपा विधायकों ने कल मुझसे मिलने का समय मांगा था, हमने उनसे मुलाकात की और उन्हें इस मुद्दे (बस मार्शलों) के बारे में समझाया कि यह एलजी के अधीन आने वाले सेवा मामलों के अंतर्गत आता है। लेकिन आज भाजपा की पोल खुल गई क्योंकि हमारी पूरी कैबिनेट वहां थी। भाजपा को एलजी से उन मामलों पर निर्णय लेने के लिए कहना चाहिए, जो उनके अधीन आते हैं। लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है, वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं।’

आतिशी ने कहा, ‘हमने एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और बस मार्शल को नियमित करने के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए गए। यहां (एलजी हाउस) आने के बाद भी भाजपा विधायक एलजी से उस कैबिनेट नोट को पारित करने के लिए कहने के लिए तैयार नहीं थे, यह बस मार्शल के साथ विश्वासघात है। कैबिनेट द्वारा जो काम किए जाने थे – बस मार्शल और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को नियमित करना, वे किए जा चुके हैं। अब भाजपा को उन्हें नियमित करना है और उन्हें ज्वाइनिंग लेटर आवंटित करना है।’

केजरीवाल बोले – ‘मुझे अपने मंत्रियों पर गर्व है, जो…

इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर, जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं। मेरी एलजी साहब और भाजपा वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति न करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए।’

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक परिवहन बसों में मार्शल के रूप में तैनात 10 हजार से अधिक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को पिछले वर्ष हटा दिया गया था क्योंकि नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने आपत्ति जताई थी कि वे आपदा प्रबंधन कर्तव्यों के लिए नियुक्त हैं।

Exit mobile version