Site icon hindi.revoi.in

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की उच्चस्तरीय बैठक, परीक्षण में तेजी लाने का निर्देश

Social Share

नई दिल्ली, 7 अप्रैल। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और कोविड टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, परीक्षण में तेजी लाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मनसुख मांडविया ने केंद्र और राज्यों के सहयोग से काम करने की आवश्यकता को रेखांकित किया, जैसा कि संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान किया गया था। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड प्रबंधन के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार के परीक्षण, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और अनुपालन की पांच गुना रणनीति का पालन करने का भी निर्देश दिया।

मांडविया ने राज्यों से परीक्षण और जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाने, आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, टीकाकरण बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल आवश्यक बुनियादी ढांचे से लैस हों ताकि कोविड-19 रोगियों को उचित उपचार दिया जा सके और चिकित्सा सुविधाएं तैयार रहें और मामलों में वृद्धि न हो।

10 व 11 अप्रैल को सभी राज्यों में मॉक ड्रिल की तैयारी

इसी क्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को आठ और नौ अप्रैल को जिला प्रशासन और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। सभी राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को अस्पतालों का दौरा करने और अभ्यास की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है।

24 घंटे में 6050 नए केस, पिछले 203 दिनों में सबसे ज्यादा

गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,45,104 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 203 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या 28 हजार के पार पहुंची

अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पर पहुंच गई है। देश में पिछले वर्ष 16 सितम्बर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में फिलहाल 28,303 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है।

Exit mobile version