Site icon Revoi.in

मुख्तार अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें, जेलर को धमकाने के मामले में हाई कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष कैद की सजा

Social Share

लखनऊ, 21 सितम्बर। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने जेलर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में माफिया डॉन व मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बुधवार को दोषी करार देते हुए दो वर्ष कैद की सजा सुनाई है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने यह आदेश राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया।

गौरतलब है कि वर्ष 2003 में लखनऊ के तत्कालीन जेलर एस.के. अवस्थी ने आलमबाग थाने में अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

अवस्थी ने यह भी आरोप लगाया था कि अंसारी ने उन्हें अपशब्द कहते हुए उन पर पिस्टल भी तान दी थी। इस मामले में निचली अदालत ने अंसारी को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी। मुख्तार अंसारी अन्य मामलों में पहले से ही बांदा जेल में बंद हैं।