Site icon hindi.revoi.in

हिजबुल्लाह का इजराइल पर फिर हमला, 90 से ज्यादा रॉकेट दागे, हाइफा शहर की कई इमारतें ध्वस्त

Social Share

यरूशलम, 11 नवम्बर। इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने सोमवार को कहा कि लेबनान से हाइफा खाड़ी क्षेत्र की ओर 90 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, जिनमें कुछ आबादी वाले इलाकों पर हमला हुआ। हमलों में एक 70 साल के व्यक्ति सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए।

स्थानीय अखबार ने कहा कि 80 रॉकेटों की शुरुआती बौछार को ज्यादातर एयर डिफेंस ने रोक दिया था, लेकिन कई आबादी वाले इलाकों पर गिरने में कामयाब रहे। 10 रॉकेटों की दूसरी लहर को भी रोका गया, लेकिन कुछ खुले इलाकों में जा गिरे।

किर्यत अता में घरों और कारों को नुकसान पहुंचा और कांच के टुकड़ों से एक किशोर मामूली रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह के साथ चल रहे संघर्ष के बीच रॉकेट बैराज हाइफा पर सबसे बड़े रॉकेट हमलों में से एक है।

हमले के तुरंत बाद IDF ने कहा कि उत्तरी इजराइल पर हालिया हमले में इस्तेमाल किया गया हिजबुल्लाह रॉकेट लॉन्चर एक ड्रोन हमले में नष्ट हो गया। IDF के अनुसार, हमले में गैलील पर लगभग 50 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को हवाई डिफेंस ने रोक दिया जबकि कई रॉकेटों ने कार्मियल क्षेत्र और आसपास के शहरों पर हमला किया।

हिजबुल्लाह ने ली हमले की जिम्मेदारी

हिजबुल्लाह ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने ‘कार्मियल बस्ती में पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के ट्रेनिंग सेंटर’ को निशाना बनाया है। लेबनान स्थित हिजबुल्लाह ने, जिसे हमास की तरह ईरान से समर्थन हासिल है, गत सात अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। लगातार सीमा पार दोनों के बीच सितम्बर के आखिर तक गोलीबारी होती रही। इसके बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में जमीनी सेना भेजने से पहले अपने हवाई हमले तेज कर दिए।

Exit mobile version