Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-17 : हेटमायर ने अग्रणी राजस्थान रॉयल्स को दिलाई पांचवीं जीत, घर में संघर्ष के बाद हारा पंजाब किंग्स

Social Share

मोहाली, 13 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में शनिवार की रात गेंदबाजों की कसावट के बीच कम स्कोर वाले मैच में भी अंतिम ओवर तक रोचक संघर्ष दिखा। फिलहाल पंजाब किंग्स को घरेलू मैदान पर जहां मायूसी झेलनी पड़ी वहीं अग्रणी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने नाजुक वक्त पर कैरेबियाई दिग्गज शिमरॉन हेटमायर के बल्ले से निकली निर्णायक पारी (नाबाद 27 रन, 10 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) की मदद से एक गेंद के शेष रहते तीन विकेट की जीत हासिल कर ली।

सिर्फ 147 रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स ने RR को दौड़ाया

मुल्लांपुर दाखा स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स की टीम आठ विकेट पर 147 रनों तक ही पहुंच सकी थी। जवाब में राजस्थान ने गिरते पड़ते 19.5 ओवरों में सात विकेट पर 152 रन बना लिए।

10 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स की अग्रता बरकरार

इसके साथ ही संजू सैमसन की टीम ने छह मैचों में पांचवीं जीत के साथ 10 अंक लेकर अपनी अग्रता कायम रखी जबकि पंजाब किंग्स छह मैचों में चौथी हार के बाद चार अंक लेकर आठवें स्थान पर पिछड़ गया। पंजाब की जगह अब मुंबई इंडियंस (पांच मैचों में चार अंक) सातवें स्थान पर उछल गया है।

यशस्वी और कोटियां ने पहले विकेट पर जोड़े 56 रन

देखा जाए तो कमजोर लक्ष्य के साथ राजस्थान रॉयल्स की शुरुआआत अच्छी रही, जब यशस्वी जायसवाल (39 रन, 28 गेंद, चार चौके) व तनुष कोटियां (24 रन, 31 गेंद, तीन चौके) ने 50 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी कर दी। यहां लिएम लिविंगस्टोन (1-21) ने कोटियां को बोल्ड मारकर भागीदारी तोड़ी तो यशस्वी संग संजू सैमसन (18 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने स्कोर 82 रनों तक पहुंचा दिया।

राजस्थान ने 56 रनों की वृद्धि पर गंवा दिए सात विकेट

लेकिन कगिसो रबाडा (2-18) ने यशस्वी और संजू लगातार ओवरों में लौटाया तो राजस्थानी टीम एकबारगी दबाव में आ गई। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 56 रनों की वृदधि पर रियान पराग (23 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) सहित सात विकेट निकल गए।

हेटमायर ने अंतिम ओवर में 2 छक्के जड़कर राहत प्रदान की

इनमें 19वें ओवर में गिरे रोवन पॉवेल (11) व केशव महाराज (एक रन) के विकेट भी शामिल थे, जो चोटिल शिखर धवन की जगह कप्तानी कर रहे सैम करन (2-25) ने लिए थे। फिलहाल अंतिम ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह की तीसरी और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हेटमायर ने राजस्थान को राहत प्रदान कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व आवेश खान (2-34) व केशव महाराज (2-23) सहित अन्य गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को शुरुआत से ही बांध कर रख दिया। 13वें ओवर में पांच विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी टीम के लिए जितेश शर्मा (29 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व लिएम लिविंगस्टोन (21 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 33 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की जबकि आठवें क्रम पर उतरे आशुतोष शर्मा (31 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए, जिनकी बदौलत मेजबान 150 रनों के करीब पहुंचे।

आज के मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (ईडन गार्डन्स, अपराह्न 3.30 बजे), मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version