Site icon Revoi.in

हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, ED की रिमांड पर शुक्रवार को आएगा फैसला

Social Share

रांची, 1 फरवरी। झारखंड में कथित भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार की रात गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। हालांकि पीएमएलए कोर्ट ने सोरेन को एक दिन की रिमांड पर भेजा। हेमंत को होटवार जेल में भेजा गया है। उन्हें वहां अपर डिवीजन सेल में रखा जाएगा।

ईडी का दावा – हेमंत सोरेन के खिलाफ पुख्ता सबूत

इससे पहले ईडी की टीम जब हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी तो JMM नेता ने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कोर्ट ने सोरेन को ईडी की रिमांड में भेजने का फैसला अदालत ने सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा। हालांकि ईडी ने दावा किया है कि धनशोधन मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ पुख्ता सबूत है।

राज्यपाल ने चंपई सोरेन सहित JMM के पांच विधायकों को मिलने का समय दिया

इस बीच झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जेएमएम के पांच विधायकों को मिलने का समय दिया है। इस मौके पर विधायक दल का नेता चुने गए चंपई सोरेन भी मौजूद रहेंगे। हालांकि चंपई सोरेन विधायकों की परेड चाहते थे, लेकिन राज्यपाल ने इसकी अनुमति नहीं दी। राज्यपाल से मिलने वाले विधायकों में चंपई सोरेन के अलावा, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह शामिल हैं।

जेएमएम विधायकों को हैदराबाद ले जाने की तैयारी

वहीं राज्य में तेज सियासी हलचल के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को लेने एक बस पहुंची है। बताया जा रहा है कि विधायकों के टूटने से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद ले जाने की तैयारी हो रही है।