Site icon Revoi.in

गुजरात : हीराबेन पंचतत्व में विलीन, पीएम मोदी सहित सभी बेटों ने मां को मुखाग्नि दी

Social Share

गांधीनगर, 30 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का यहां सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट पर शुक्रवार को पूर्वाह्न अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीएम मोदी सहित सभी बेटों ने मां को मुखाग्नि दी।

हीराबेन का शुक्रवार तड़के 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली थी। मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत भी थी।

पीएम मोदी के घर पहुंचते ही शुरू हुई मां की अंतिम यात्रा

मां के निधन की खबर मिलते ही पीएम मोदी सुबह 7.45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वह सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। उनके पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। पीएम मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को वाहन तक ले गए और भाइयों के साथ अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। पीएम मोदी भी शव वाहन में ही बैठे।

हीराबेन के छह बच्चों में (5 बेटे व एक बेटी) पीएम मोदी तीसरे नंबर के थे। हीराबेन की बहुत कम उम्र में वडनगर, मेहसाणा, गुजरात में एक चाय की दुकान के मालिक दामोदरदास मूलचंद मोदी से शादी हो गई। हीराबेन और उनके पति मूलचंद मोदी के एक साथ छह बच्चे थे – पांच बेटे, और एक बेटी। वह वडनगर, मेहसाणा, गुजरात में परिवार के पैतृक घर में रहती थीं, लेकिन अपने पति के निधन के बाद, वह नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी के घर में रहने लगीं।