Site icon hindi.revoi.in

हिमाचल में जबर्दस्त बर्फबारी के बीच 216 सड़कें बंद, कोठी में 20 सेंटीमीटर हिमपात

Social Share

शिमला, 11 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को फिर से जबर्दस्त बर्फबारी हुई जबकि मध्य और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई।

बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 216 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। लाहौल एवं स्पीति में सबसे अधिक 119 सड़कें बंद हैं जबकि किन्नौर में 31, चंबा में 19, कुल्लू में नौ, मंडी में छह, कांगड़ा में दो और शिमला जिले में एक सड़क पर यातायात बंद है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कोठी में 20 सेंटीमीटर, कल्पा में 17 सेंटीमीटर, गोंडला में 13.5 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में पांच सेंटीमीटर जबकि राजधानी शिमला के उपनगर कुफरी में भी हिमपात हुआ है। वहीं शिमला शहर में ओलावृष्टि हुई।

हिमाचल प्रदेश आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार राज्य में लगभग 325 ट्रांसफार्मर और 10 जल योजनाएं बाधित हुईं है।

Exit mobile version