Site icon hindi.revoi.in

H-1B वीजा मुद्दे को लेकर आईटी शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली, सेंसेक्स 466 अंक टूटा, निफ्टी भी 125 अंक कमजोर

Social Share

मुंबई, 22 सितम्बर। अमेरिकी सरकार के H-1B वीजा शुल्क बढ़ाकर एक लाख डॉलर प्रति कर्मचारी किए जाने के निर्णय से उत्पन्न चिंताओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कम्पनियों के शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली हुई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस व विप्रो सरीखे आईटी शेयरों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी आई बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स जहां 466 अंक लुढ़क गया वहीं एनएसई निफ्टी भी 125 अंकों की कमजोरी के साथ ठहरा।

सेंसेक्स 82,159.97 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 466.26 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूटकर 82,159.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 628.94 अंक तक नीचे जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर हरे निशान पर रुके जबकि 21 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 25,202.35 अंक पर रुका

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 124.70 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 30 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 20 में मजबूती दिखी। बेंचमार्क इंडेक्स की भांति मझोली कम्पनियों से जुड़े बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.78 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.71 प्रतिशत की गिरावट आई।

टेक महिंद्रा का स्टॉक 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टेक महिंद्रा का स्टॉक 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा जबकि टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स  के शेयरों में 1.69 फीसदी से लेकर 3.02 फीसदी तक की गिरावट रही। वहीं इटरनल के शेयरों में 1.55 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट  और एक्सिस बैंक के शेयर 0.42 फीसदी से लेकर 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा 2.95 प्रतिशत की कमजोरी

गिरे मार्केट में सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर को हुआ और निफ्टी आईटी 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 1.41 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.9 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.47 प्रतिशत व निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.36 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं निफ्टी एनर्जी में सर्वाधिक 0.69 प्रतिशत की तेजी रही। निफ्टी मीडिया में 0.48 प्रतिशत व निफ्टी मेटल में 0.39 प्रतिशत की बढ़त दिखी।

एफआईआई ने 390.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 390.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में लगातार गिरावट जारी है और वह 0.10 प्रतिशत टूटकर 66.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exit mobile version