Site icon hindi.revoi.in

असम में भारी बारिश से 6 जिलों में बाढ़, भूस्खलन में 5 मरे, 10 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

Social Share

गुवाहाटी, 31 मई। असम में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि भारी बारिश के कारण छह जिलों में बाढ़ आ गई है, जिससे 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

असम के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने पिछले कुछ दिनों में लगातार और भारी बारिश के कारण बढ़ते संकट का आकलन करने के लिए आज गुवाहाटी में बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने पुष्टि की कि बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

चपायडोंग इलाके में एक दुखद भूस्खलन भी शामिल है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। मंत्री ने कहा, ‘गुवाहाटी में पिछले 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही है। जलभराव ने सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। हम समस्या को हल करने और राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान में प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान चल रहे हैं।’

सभी पांच लोगों की मौत कामरूप महानगर जिले में हुई

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने शनिवार को जारी एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा कि सभी पांच लोगों की मौत कामरूप महानगर जिले में हुई है। बुलेटिन के अनुसार कामरूप महानगर, कामरूप और कछार के पांच राजस्व क्षेत्रों के शहरी इलाकों में बाढ़ की सूचना मिली है।

कुल 10,150 लोग प्रभावित हुए हैं तथा दो शिविर और एक राहत वितरण केंद्र खोला गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि तीन जिलों – धेमाजी, लखीमपुर, गोलाघाट के आठ राजस्व क्षेत्रों के शहरी इलाकों में बाढ़ की जानकारी मिली है। करीब 2,000 लोग प्रभावित हुए हैं, हालांकि बाढ़ प्रभावित शहरी इलाकों में अब तक कोई शिविर या राहत वितरण केंद्र चालू नहीं है।

NDRF और SDRF की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहीं

उत्तरी लखीमपुर राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत एक ‘रिंग बांध’ (एक प्रकार का बांध) टूट गया है। बुलेटिन के अनुसार, प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने चिरांग, बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, दरांग और उदलगुड़ी जिलों के लिए शनिवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

Exit mobile version