Site icon hindi.revoi.in

ब्रिटेन : भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़, एक दिन में 400 बार आकाशीय बिजली गिरी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लंदन, 23 मार्च। यूनाइटेड किंगडम (UK) के दक्षिणी इंग्लैंड और ईस्ट मिडलैंड्स में मौसम ने खूब तांडव मचाया और अचानक हुई भारी बारिश, ओले और गड़गड़ाहट से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक जारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली की करीब 400 स्ट्राइक्स ने हड़कंप मचा दिया।

ब्रिटेन के मौसम विभाग ने बताया कि कुछ हिस्सों में बाढ़ भी आई जबकि नेशनल हाईवे ने बताया कि शनिवार को यॉर्कशर में M18 के कुछ हिस्से बंद कर दिए गए थे और रविवार को वार्विक के पास M40 के कुछ हिस्सों को भी बंद रखा गया था।  मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बढ़ते जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसे घटनाओं की संभावना अब और बढ़ सकती है।

मौसम विज्ञानी एली ग्लेजियर ने बताया, ‘लंदन और बकिंघमशायर के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्के तूफान आए जबकि और अधिक तूफान पूर्वी मिडलैंड्स से लेकर दक्षिणी लिंकनशायर तक फैल गए थे।’ उन्होंने यह भी बताया कि बारिश का स्तर अधिकतर 10 से 15 मिलीमीटर के बीच था और यह बारिश 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक जारी रही।

300 से 400 बार गिरी आकाशीय बिजली

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को लगभग 300 से 400 बिजली की आकाशीय स्ट्राइक्स ने पूरे दिन के दौरान यूके को प्रभावित किया। यह घटना तब हुई जब यूके ने 1972 के बाद से अब तक का सबसे गर्म दिन देखा था, उस वक्त देश के कुछ हिस्सों में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

ग्लेजियर ने कहा, ‘यह सब सतह आधारित संकुचन के कारण हुआ, जिसमें सूरज ने इतनी ताकत लगाई कि यह जमीन को गर्म कर सके, जिससे हवा ऊपर उठने में मदद मिली और इसके बाद तूफान बने।’ हालांकि, मार्च में 18 डिग्री सेल्सियस के तापमान का होना अब असामान्य नहीं है।

उन्होंने बताया कि बढ़ते जलवायु परिवर्तन के कारण अब ऐसा होना सामान्य है। पर्यावरण एजेंसी ने यूके के 22 हिस्सों के लिए बाढ़ की चेतावनियां जारी की हैं, जिनमें नॉर्थ हैम्पशायर, सालिसबरी और हर्टफोर्डशायर शामिल हैं।

Exit mobile version