Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज बारिश का अनुमान

Social Share

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना जताई है।

उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद

कुछ जिलों में तेज वर्षा के कारण एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी हरिद्वार पहुंच गई है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर वर्षा प्रभावित स्थानों पर भेजा जा सकता है।

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के कई भागों में रविवार से ही मध्‍यम से तेज वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी गरज के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के उत्‍तरी-पश्चिमी भाग पर पड़ रहा

इस बीच आईएमडी के महानिदेशक एम. महापात्र ने बताया कि तेलंगाना के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण वर्षा हो रही है और इसका असर देश के उत्‍तरी-पश्चिमी भाग पर पड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में इसका प्रभाव अधिक रहेगा।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर कुछ जिलों के स्कूल और कॉलेज आज बंद कर दिए गए हैं।

Exit mobile version