सोलन, 14 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बादल फटने से तबाही मची है। इस बार राज्य के सोलन स्थित ममलीक के धायावला गांव में बादल फटा है। सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा के मुताबिक बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बादल फटने की यह घटना देर रात हुई।
बादल फटने के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि पूरा गांव मलबे से पटा हुआ है और हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। बादल फटने की इस घटना में दो घर और एक गौशाला भी बह गई है।
- स्कूल कॉलेज बंद
वहीं भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कई जगहों पर रास्ते बंद हैं। लोग जगह-जगह फंसे हैं. हिमाचल के पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस बीच सरकार ने 14 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आज यानी 14 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।