Site icon hindi.revoi.in

ज्ञानवापी मस्जिद केस : ASI की सर्वे रिपोर्ट पर सुनवाई टली, अब तीन जनवरी को अगली तारीख

Social Share

वाराणसी, 21 दिसम्बर। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की जो ASI सर्वे रिपोर्ट जिला अदालत में पेश की गई है, उसे वादिनी को सौंपे जाने की मांग और मुस्लिम पक्ष की याचिका पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई। कचहरी में अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने इस मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को निर्धारित की है।

दरअसल, जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफे में दाखिल ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर आज फैसला आना था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने गत 18 दिसम्बर को रिपोर्ट दाखिल की थी। लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की वजह से आज की निर्धारित सुनवाई टालनी पड़ी।

गौरतलब है कि हिन्दू पक्ष ने जहां सर्वे रिपोर्ट की प्रति तत्काल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है वहीं मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि रिपोर्ट की प्रति यह शपथ पत्र लेकर दी जाए कि वह लीक नहीं की जाएगी। रिपोर्ट की मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने की मांग रखी गई है।

जिला जज की अदालत के आदेश से ज्ञानवापी में एएसआई ने इसी वर्ष गत 24 जुलाई को सर्वे शुरू किया था। सर्वे रिपोर्ट तैयार करने और उसे अदालत में दाखिल करने में 153 दिन लग गए। एएसआई की ओर से सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलाधिकारी को सुपुर्द किए गए साक्ष्य की सूची भी अदालत में दाखिल की गई है। साथ ही एक प्रार्थना पत्र भी अदालत में दिया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि एएसआई ने सर्वे का काम कैसे किया है।

Exit mobile version