Site icon hindi.revoi.in

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई पूरी, CJI  की पीठ ने फैसला सुरक्षित रखा

Social Share

नई दिल्ली, 22 मई। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून पर अंतरिम रोक के मुद्दे पर बहस गुरुवार को पूरी हो गई। इस दौरान केंद्र सरकार ने कानून पर अंतरिम रोक लगाने का जोरदार विरोध किया। सुनवाई पूरी होने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने इस पूरे मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

उल्लेखनीय है कि अंतरिम आदेश सुरक्षित रखने से पहले प्रधान न्यायाधीश (CJI) बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने संशोधित वक्फ कानून का विरोध करने वालों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, राजीव धवन और अभिषेक सिंघवी और केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें लगातार तीन दिनों तक सुनीं।

बहस के दौरान केंद्र सरकार ने वक्फ कानून का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि वक्फ अपने स्वभाव से ही एक धर्मनिरपेक्ष अवधारणा है और इसके पक्ष में संवैधानिकता की धारणा को देखते हुए इसे रोका नहीं जा सकता।

याचिकाकर्ताओं ने दिए ये तर्क

वहीं याचिकाकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे कपिल सिब्बल ने वक्फ कानून को गैर संवैधानिक बताया और तर्क दिया कि यह गैर-न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से वक्फ पर कब्जा करने का साधन बन जाएगा। सिब्बल ने कहा कि सरकार यह तय नहीं कर सकती कि कौन से मुद्दे उठाए जा सकते हैं।

इन तीन मुद्दों पर अंतरिम आदेश की मांग

केंद्र ने किया वक्फ कानून का बचाव

गौरतलब है कि गत 25 अप्रैल को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने वक्फ कानून 2025 पर बचाव करते हुए एक 1,332 पन्नों का हलफनामा कोर्ट में दायर किया था। वहीं, संसद द्वारा पारित संवैधानिकता के अनुमान वाले कानून पर अदालत द्वारा किसी भी पूर्ण रोक का विरोध किया।

Exit mobile version