नई दिल्ली, 30 नवंबर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कई देशों में फैलने से बढ़ती चिंताओं के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक समीक्षा बैठक की और उन्हें मामलों की शीघ्र पहचान और प्रबंधन के लिए जांच बढ़ाने की सलाह दी।
अंतराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए
बैठक के दौरान राज्यों को सुझाव दिया गया कि अंतराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ज्यादा जोखिम वाली कैटेगरी के देशों से आने वाले हर यात्री का एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट हो। सभी पॉजिटिव सैंपल को insacog भेजें। साथ ही उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और पॉजिटिव यात्रियों को 14 दिनों तक फॉलोअप किया जाए। इसके साथ ही जिलों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया है।
100% पहली डोज सुनिश्चित करने पर जोर
राज्यों से अस्पताल इंफ्रा को दुरुस्त रखने की जरूरत भी बताई गई। हर घर दस्तक अभियान 31 दिसंबर तक है, जिसमें दूसरी डोज के लिए रह गए लोगों का टीकाकरण मुमकिन हो पाए। साथ ही 100% पहली डोज सुनिश्चित की जाए।
इससे पहले, राजेश भूषण ने 28 नवंबर को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी, नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए शीघ्र भेजना सुनिश्चित करने और इस वीओसी को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया था।