Site icon hindi.revoi.in

स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी – डेल्टा का स्थान ले सकता है कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, अब तक कुल 111 केस

Social Share

नई दिल्ली 17 दिसंबर। दुनिया के अन्य देशों की भांति भारत में भी कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 और देर शाम महाराष्ट्र में आठ व गुजरात में दो नए केस मिलने के साथ ही अब तक देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के 111 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।

ओमिक्रॉन के लगातार फैलाव से चिंतित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोपहर बाद राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस इस निमित्त एक चेतावनी भी जारी की। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का यह नया वैरिएंट आने वाले दिनों में डेल्टा वैरिएंट को रिप्लेस कर सकता है। वहीं उपचार का तरीका विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पैटर्न पर ही रहेगा।

ओमिक्रान के ज्यादातर मरीज गंभीर नहीं

हालांकि राहत की खबर यह है कि ओमिक्रॉन के ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन या आईसीयू में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। कुछ लोगों में री-इंफेक्शन के मामले भी पाए जा रहे हैं, जो कि ज्यादा गंभीर नहीं हैं। हालांकि कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डबल्यूएचओ लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं और भीड़ वाली जगहों से दूर रहने, सही तरीके से मास्क लगाने और सफाई का पूरा ख्याल रखने को कह रह हैं।

महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन कुल 40 केस

इस बीच महाराष्ट्र में देर शाम आठ और लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में इस संक्रमण के पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मरीजों की आयु 29 से 45 वर्ष के बीच है। छह रोगी पुणे से हैं जबकि एक रोगी मुंबई और एक कल्याण-डोंबिवली से है।

दिल्ली के 22 ऐसे मरीजों में 10 को मिल चुकी है छुट्टी

उधर दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 12 नए मामले सामने आने के बाद नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 22 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है। लोक नायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर मरीजों का टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इस अस्पताल में ओमीक्रोन मामलों के उपचार और मरीजों को पृथक करने के लिए विशेष सुविधा तैयार की गई है।

Exit mobile version