Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट :  देश के 34 जिलों में अब भी 10 फीसदी से ज्यादा सकारात्मकता दर

Social Share

नई दिल्ली, 16 सितम्बर। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के नए मामलों में धीरे-धीरे आ रही कमी के बावजूद देश में ऐसे 34 जिले हैं, जहां सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) अब भी 10 फीसदी से ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार की शाम राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में आहूत नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

कुल मामलों में से करीब 68% केस अकेले केरल से

राष्ट्रीय स्तर पर रिपोर्ट किए गए कुल मामलों में से करीब 68% केस अकेले केरल से हैं। केरल में 1.99 लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं जबकि पांच अन्य राज्यों (महाराष्ट्र, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र) में 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 11 हफ्ते से पॉजिटिविटी दर 3% से कम

उन्होंने बताया कि पिछले 11 हफ्ते से पॉजिटिविटी रेट तीन फीसदी से कम है। हालांकि 64 जिलों में अब भी 5% से अधिक कोविड पॉजिटिविटी रेट दर्ज हो रही हैं। चिंता वाले इन जिलों के संबंधित क्षेत्रों में कोविड संयमित व्यवहार, टीकाकरण, कड़ाई से सख्ती का पालन किया जाना चाहिए।

वयस्कों की 20 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि टीकाकरण अभियान के तहत वयस्क आबादी के 62% लोगों को पहली खुराक मिल गई है जबकि उनमें 20% लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अब तक लगभग 76.57 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। इनमें 57.86 करोड़ लोगों को टीके की पहली और 18.70 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

मिजोरम में फैल रहा संक्रमण चिंता का विषय : डॉ. वीके पॉल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि मिजोरम चिंता का विषय है, जहां हर दिन नए कोरोना केस बढ़ रहे हैं और अब 13 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा, ‘आने वाले दो-तीन महीनों में हमें किसी भी तरह के कोविड मामलों में वृद्धि के प्रति सावधानी बरतनी होगी। हम सभी से आने वाली तिमाही में सावधान रहने का अनुरोध करते हैं। केरल में भी मामलों की संख्या स्थिर होते देख हम खुश हैं।’

बलराम भार्गव की अपील – मास्क पहन कर त्योहार मनाएं

उधर आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि केरल में संक्रमण के मामलों में गिरावट देख रहे हैं। हालांकि कुछ अन्य राज्यों में केस वृद्धि की राह पर हैं। अब त्योहार निकट आ रहे हैं और जनसंख्या घनत्व में अचानक वृद्धि से वायरस फैलने के लिए अनुकूल वातावरण बनने के आसार हैं।

भार्गव ने कोविड नियमों के पालन पर जोर देते हुए चार बिंदुओं को उल्लेख किया। पहला – वैक्सीन लगवाई जाए। दूसरा – कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए। तीसरा –  यात्रा को लेकर सावधानी बरतें और जरुरी होने पर ही यात्रा करें। चौथा – आने वाले त्योहार पर ध्यान रखें और मास्क पहन कर त्योहार मनाएं।

Exit mobile version