Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना का प्रमुख वैरिएंट बना ओमिक्रॉन, अब भी जारी है डेल्टा का प्रकोप : स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय

Social Share

नई दिल्ली, 27 जनवरी। भारत में कोरोना संक्रमण और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कहर के बीच केंद्र सरकार ने पहली बार कहा है कि मौजूदा समय ओमिक्रॉन के ज्यादा केस हैं और अब यह कोरोना का प्रमुख वैरिएंट बन गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के हवाले से कहा गया कि पिछले एक महीने में भारत में जितने भी मामले सामने आए हैं, उसमें से अधिकतर मामले ओमिक्रॉन के हैं। हालांकि, सरकार ने यह भी माना कि अब भी डेल्टा वैरिएंट के बड़ी तादाद में मरीज देश में मौजूद हैं। यही नहीं, इसका प्रकोप भी अभी जारी है।

देश के 551 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा

लव अग्रवाल ने कहा, ’26 जनवरी तक भारत में कोरोना के 22,02,472 सक्रिय मामले थे। मामले की सकारात्मकता दर 17.75% (पिछले एक सप्ताह में) है। 11 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 3 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। पिछले एक हफ्ते में देश में प्रतिदिन औसतन लगभग 3 लाख मामले रिपोर्ट किए गए हैं, संक्रमण अब भी बहुत ज्यादा है। देश के 551 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है।’

Exit mobile version