Site icon Revoi.in

12-14 वर्ष आयु वर्ग बच्चों के टीकाकरण पर अभी कोई फैसला नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

Social Share

नई दिल्ली, 18 जनवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 12-14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी सामने आई है।

डॉ. अरोड़ा ने मार्च में 12-14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने की जानकारी दी थी

गौरतलब है कि सोमवार को टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्यसमूह के अध्यक्ष डॉ.एन.के. अरोड़ा ने कहा था कि भारत में मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविडरोधी टीकाकरण शुरू हो सकता है क्योंकि उस समय तक 15-18 साल की आबादी के पूरी तरह से टीकाकरण हो जाने का अनुमान है।

15-18 वर्ष आयु वर्ग के 3.45 करोड़ बच्चों को दी जा चुकी है पहली डोज

डॉ. अरोड़ा ने यह भी कहा था कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ (7,40,57,000) आबादी में से 3.45 करोड़ से अधिक को अब तक कोवैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और उन्हें 28 दिनों में दूसरी खुराक दी जानी है।

उन्होंने कहा था कि इस आयु वर्ग के किशोर टीकाकरण प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और टीकाकरण की इस गति को देखते हुए, 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के शेष लाभार्थियों को जनवरी के अंत तक पहली खुराक लग जाने की संभावना है और उसके बाद उनकी दूसरी खुराक फरवरी के अंत तक दिए जाने की उम्मीद है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार  अब तक 15-18 साल के बच्चों को 3.45 करोड़ से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है। भारत में कोविड टीकाकरण अभियान पिछले वर्ष 16 जनवरी को शुरू हुआ था। अब तक 367 दिनों 158 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।