Site icon Revoi.in

स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशानिर्देश – कोविड मरीजों की होम आइसोलेशन अवधि अब 7 दिन

Social Share

नई दिल्ली, 5 जनवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड पीड़ितों के इलाज की प्रक्रिया को संशोधित करते हुए ‘होम आइसोलेशन’ की अवधि घटाकर सात दिन कर दी है। पहले यह अवधि 15 दिनों की थी।

यदि अंतिम तीन दिन बुखार नहीं तो आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो जाएगी

मंत्रालय ने बुधवार को यहां जारी संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि कोविड संक्रमण के हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों को परीक्षण कराने की तिथि से सात दिन तक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में ‘होम आईसोलेशन’ में रहना चाहिए और यदि अंतिम तीन दिन लगातार बुखार नहीं है, तो आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो जाएगी। इसके लिए मरीज के फिर परीक्षण कराने की आवश्यकता नहीं होगी।

दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि कोविड संक्रमित मरीज की देखभाल कर रहे लोगों में भी अगर कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं तो उन्हें भी कोविड परीक्षण कराना अनिवार्य नहीं है।

ज्यादातर संक्रमितों में हल्के और मध्यम लक्षण

गौरतलब है कि देश में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है और मंगलवार को 58 हजार से ज्यादा नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। हालांकि ज्यादातर लोगों में हल्के और मध्यम लक्षण सामने आ रहे हैं। ऐसे संक्रमितों का इलाज ‘होम आइसोलेशन’ में किया जा रहा है।