Site icon hindi.revoi.in

स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत का खुलासा – फडणवीस के कहने पर महाराष्ट्र में गिराई गई थी उद्धव नीत सरकार

Social Share

मुंबई, 29 मार्च। महाराषट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने दावा किया है कि राज्य में सरकार बदलने की प्रक्रिया देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर शुरू हुई थी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस  के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार जून, 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद गिर गई थी, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता फडणवीस के साथ मिल कर नई सरकार बनाई थी।

ठाकरे सरकार गिराने के लिए दो साल में की गईं 150 बैठकें

तानाजी सावंत ने धाराशिव में संवाददाताओं से कहा, ‘हम (शिंदे खेमे के शिवसेना नेता) और देवेंद्र जी ने बैठकें कीं। मैंने और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो वर्ष की अवधि में (ठाकरे सरकार को गिराने के लिए) 100 से 150 बैठकें कीं। देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर शिवसेना और भाजपा धाराशिव जिला परिषद में एक साथ आए…यह वहीं से शुरू हुआ।’

सावंत ने यह भी कहा कि उन्होंने ही पहले जाकर मातोश्री में बगावत का बिगुल बजाया था। बकौल सावंत – कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाना राज्य की 12 करोड़ जनता का अपमान था, जिन्होंने शिवसेना-भाजपा के गंठबंधन को वोट दिया था।

इस बीच तानाजी के बयान के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे साफ है कि बगावत के बीज शिंदे गुट के विधायकों के दिमाग में बहुत पहले से थे। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (उद्धव गुट के नेता) ने कहा कि बागी विधायकों ने आरोप लगाया था कि ठाकरे पार्टी विधायकों से नहीं मिलते और मंत्रियों, विधायकों को फंड नहीं दिया जाता। लेकिन इससे साफ है कि उनका यह बहाना खोखला था।

Exit mobile version