Site icon hindi.revoi.in

स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी से अपील – कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें या भारत जोड़ो यात्रा स्थगित कर दें

Social Share

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सख्त कोविड नियमों का पालन कराने की गुजारिश की।

मनसुख मांडविया ने एक पत्र में की है यह अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पत्र में कहा कि यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही ये भी कहा कि यात्रा में केवल ऐसे लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति दी जाए, जिन्होंने कोविड वैक्सीन ले ली है। चिट्ठी में मांडविया ने यह भी कहा, ‘अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव नहीं है तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति का ध्यान रखते हुए और महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने का अनुरोध करता हूं।’

स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर कांग्रेस का जवाब

इस बीच मांडविया की ओर से लिखी गई चिट्ठी पर कांग्रेस का भी जवाब आया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटकर सवाल करते हुए कहा कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया।

अधीर रंजन ने पूछा – क्या पीएम ने गुजरात चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मनसुख मांडविया दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पसंद नहीं कर रहे हैं। लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं। मांडविया को लोगों का ध्यान भटकाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।’

गौरतलब है कि हाल में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हुए हैं और अब बुधवार को यह यात्रा राजस्थान से होते हुए हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है। यात्रा की शुरुआत गत सात सितम्बर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी।

चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित        

फिलहाल चीन सहित कई देशों में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर दुनियाभर के देशों के लिए चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों को किसी भी संभावित क्लस्टर की समय पर पहचान के लिए और कोरोनो वायरस वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट को बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

चीन के अलावा जापान और अमेरिका में भी कोरोना मामलों में कुछ तेजी देखने को मिली है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय आज कोविड की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक करेगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे।

Exit mobile version