नई दिल्ली, 16 नवंबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सुझाव दिया है कि कोरोनारोधी वैक्सीन के दोनों टीके लगवा चुके लोगों को पूर्ण टीकाकरण का स्टीकर दिया जाना चाहिए। ये स्टीकर उनके घरों पर चस्पा किए जाएं ताकि अन्य परिवारों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिले।
मनसुख मांडविया ने मंगलवार को गैर सरकारी संगठनों, सिविल सोसायटी, विकास संगठनों की बैठक में यह सुझाव दिया। यह बैठक कोरोना टीकाकरण के ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी।
यूपी में पहले ही किया जा चुका है स्टीकर लगाने का फैसला
स्मरण रहे कि उत्तर प्रदेश में इस तरह के स्टीकर लगाने का फैसला किया जा चुका है। राज्य में कोविड टीका लगवा चुके लोगों के घरों के बाहर लगाए जाने वाले स्टीकर पर लिखा होगा कि यह परिवार कोविड टीका से पूर्ण प्रतिरक्षित है।
कोरोना टीकाकरण से अब एक भी परिवार नहीं छूट पाएगा
सरकारी सूत्रों की मानें तो स्टीकर लगाने की प्रक्रिया के जरिए कोरोना टीकाकरण से अब एक भी परिवार छूट नहीं पाएगा। हर किसी को टीका लगवाया जाएगा। जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उनको खोजकर स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण करेंगे।
कोरोना काल में गैर सरकारी संगठनों व सिविल सोसायटी से सरकार को बहुत सहारा मिला
‘हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को टीका लगे’
मांडविया ने कहा कि देश की 80 फीसदी आबादी को पहला टीका व 40 फीसदी को दूसरा टीका लगवाने में भी इन संगठनों का योगदान है। इस अभियान में सभी पक्षकारों का अपनी विशेषज्ञता व क्षमता के अनुसार योगदान व सामूहिक लक्ष्य पाने में सक्रिय भूमिका लोकतंत्र का सार है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को टीका लगे।’
टीकाकरण को जनांदोलन बनाने का फैसला
बैठक में टीकाकरण को जनांदोलन बनाने का फैसला किया गया। मंत्रालय ने बयान में कहा कि गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से बचाने में दूसरी खुराक के महत्व को प्रचारित करने की जरूरत है। टीकाकरण में सहभागी बनने वालों को उनकी क्षमता के अनुसार एक क्षेत्र की पहचान करने और वहां के सभी निवासियों के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य देने का सुझाव दिया गया।