Site icon hindi.revoi.in

पोस्ट कोविड प्रबंधन पर व्यापक राष्ट्रीय दिशानिर्देश जारी, मांडविया बोले – स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मददगार

Social Share

नई दिल्ली, 23 सितम्बर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के पश्चात होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय समग्र दिशानिर्देश जारी किए।

मांडविया ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि यह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड के बाद की स्वास्थ्य जटिलताओं के लिए अग्रिम रूप से तैयार करने और रोगियों को उपयुक्त उपचार देने में मदद करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह भारत में जारी सात मॉड्यूल की यह पहली ऐसी श्रृंखला है, जो चिकित्साकर्मियों को व्यापक दिशानिर्देश देती है। इसमें स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य से निबटने के लिए एक मॉड्यूल शामिल है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है।

स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के मार्गदर्शन के लिए तैयार किए गए ये दिशानिर्देश

मांडविया ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के लंबे समय तक पड़ने वाले प्रभावों से निबटने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए ये दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि म्यूकरमाइकोसिस के फैलाव के दौरान स्टेरॉयड ज्यादा लेने के कारण रोगियों में पोस्ट कोविड प्रभाव के परिणाम देखे गए हैं।

Exit mobile version