नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा छूने के उपलक्ष्य में जश्न मनाने के लिए गुरुवार को एक खास गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म लॉन्च की।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित लाल किला परिसर में आयोजित लॉन्चिंग समारोह में मंडाविया ने कहा, ‘भारत ने ऐतिहासिक 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। 100 करोड़ टीकाकरण देशवासियों के आत्मविश्वास की भावना है। 100 करोड़ टीकाकरण आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है।’
इस गीत का शीर्षक ‘टीके से बचा है देश’ है और इसे प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह गीत और फिल्म, दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान के पीछे किए गए प्रयासों को दर्शाते हैं।
मनसुख मांडविया और कैलाश खेर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और सोशल मीडिया पर इस गीत को खूब पसंद भी किया जा रहा है। वहीं, ऑडियो-विजुअल फिल्म इस बारे में है कि किस तरह टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया शुरू हुई और इसमें कैसे प्रयास किए गए। इसके साथ ही इस फिल्म में डॉक्टरों, नर्सों और कोरोना टीकाकरण अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी कहा गया है।
Take a look at this stunning depiction of India's achievement of #VaccineCentury, by sand artist @SudarsanSand
Absolutely beautiful against the backdrop of the blue sea! pic.twitter.com/IyeD4TY93C
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021
इस बीच रेत कलाकार ओडिशा के लोकप्रिय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भारत की उपलब्धि को रेत पर आश्चर्यजनक चित्रण किया। इसकी भी मांडविया ने एक ट्वीट में सराहना की।
100 करोड़ जीत के टीके!
Thanking @FlySpiceJet for taking India's #VaccineCentury achievement across the nation's skyline! pic.twitter.com/DxsHtm6nqU
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021
वहीं निजी विमानन कम्पनी स्पाइस जेट ने अपने एक विमान पर 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि का स्लोगन पेंट कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया स्पाइस जेट की एक फ्लाइट के स्टाफ के साथ पोज देकर उनकी खुशी में शरीक हुए और उन्हें धन्यवाद दिया।