नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की पहल पर पूर्वोत्तर भारत में ‘ड्रोन आधारित वैक्सीन वितरण प्रणाली’ का शुभारंभ किया। दक्षिण एशिया में यह पहला मौका है, जब भारत निर्मित ड्रोन का प्रयोग कोविड टीका पहुंचाने में किया गया।
#LargestVaccineDrive#Unite2FightCorona
➡️ Shri @mansukhmandviya launches ICMR’s Drone-based Vaccine delivery model. First time in South Asia, a "Make in India' drone used to transport #COVID19 vaccines. https://t.co/CBDCEJJr4m @PMOIndia @ianuragthakur @DrBharatippawar
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 4, 2021
उन्होंने कहा कि टीकों की अंतिम छोर तक डेलिवरी सुनिश्चित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इससे भारत को टीकों को दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से पहुंचाकर टीकाकरण कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मणिपुर में ड्रोन तकनीक से 15 मिनट में 31 किमी तक पहुंचाए गए टीके
इस ड्रोन तकनीक के जरिए सोमवार को 15 मिनट में 31 किलोमीटर की दूरी तय कर बिष्णुपुर जिला अस्पताल से करंग स्वास्थ्य केंद्र, लोकतक झील, मणिपुर तक टीकों को पहुंचाया गया। इस दूरी को तय करने में आमतौर पर 3-4 घंटे लगते हैं।
Drone Power of India 🛸
On October 2, India became the first country to spray Nano Urea through Drone in Bhavnagar, Gujarat.
On October 4, India transported vaccines across 31 km in Manipur, reaching the remote & hilly regions conveniently. pic.twitter.com/dBXS7Lt3rJ
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 4, 2021
मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि गत दो अक्टूबर को भारत गुजरात के भावनगर में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव करने वाला पहला देश बन गया। अब चार अक्टूबर को भारत ने मणिपुर में 31 किमी के पार टीकों को दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से पहुंचाया।
वयस्कों की लगभग 70 प्रतिशत आबादी को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका
एक अन्य ट्वीट में मांडविया ने कहा कि देश में वयस्कों की लगभग 70 प्रतिशत आबादी को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत राष्ट्र, तेज टीकाकरण के मंत्र पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोविड महामारी के विरूद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर रहा है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लडाई में सभी की भागीदारी पर बल दिया।