Site icon hindi.revoi.in

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामला : स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव का दावा – NIA ने भाजपा कार्यकर्ता साई प्रसाद को हिरासत में लिया

Social Share

बेंगलुरु, 5 अप्रैल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गत माह बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट के सिलसिले में कथित संलिप्तता के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता साई प्रसाद को हिरासत में लिया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को X पर एक पोस्ट में यह दावा किया है। उन्होंने साथ ही भाजपा को सवालों के घेरे में भी ला खड़ा किया।

गुंडू राव ने भाजपा पर भगवा आतंकवाद चलाने का लगाया आरोप

दिनेश गुंडू राव ने पोस्ट में लिखा, ‘तीर्थहल्ली के भाजपा नेता साई प्रसाद को रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में ले लिया है। क्या इसका मतलब यह नहीं है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में भाजपा का हाथ है क्योंकि भाजपा नेता को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है? क्या आपको इससे अधिक कोई सबूत चाहिए कि भाजपा राज्य में धर्मरक्षा के नाम पर जो भगवा आतंकवाद चला रही है, वह गंभीर समस्याएं पैदा कर रहा है?’

गुंडू राव ने आगे लिखा, ‘देश पर आरएसएस की विचारधारा थोप रही केंद्रीय भाजपा सरकार का इस पर क्या कहना है? राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विचार किए बिना कांग्रेस सरकार पर रामेश्वरम बम विस्फोट मामले का आरोप लगाने वाले राज्य के भाजपा नेताओं को अब जवाब देना चाहिए।’

एनआईए ने गुंडू राव के दावे से इतर अलग बयान जारी किया

वहीं एनआईए ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में गुंडू राव के दावे से इतर बात कही है। एनआईए के बयान के अनुसार बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड पर एक मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच के हिस्से के रूप में आईईडी विस्फोट को अंजाम देने वाले आरोपित व्यक्ति की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा के रूप में की गई है, जो दोनों शिवमोगा जिले में तीर्थहल्ली के निवासी हैं।

ब्लास्ट के मुख्य दो आरोपित अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं

गत 13 मार्च को रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले की कमान संभालने वाली एनआईए ने पहले मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था, जिसे विस्फोट का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता है। शरीफ की गिरफ्तारी कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में छापेमारी के बाद हुई। मुख्य संदिग्ध मुसाविर शाजिब हुसैन और सह-साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

गौरतलब है कि गत एक मार्च को बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड क्षेत्र में आईटीपीएल रोड पर रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में आईईडी शामिल था, जिससे ग्राहक और कर्मचारी घायल हो गए और प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचा था।

Exit mobile version