Site icon hindi.revoi.in

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बोले मुख्य कोच द्रविड़ – हम हर रोज सुधार के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे

Social Share

जयपुर, 16 नवंबर। टी20 विश्व कप के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब नवनियुक्त मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के निर्देशन में नए युग में प्रवेश करने जा रही है। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू क्रिकेट सीरीज से होने जा रही है, जिसका पहला चरण बुधवार को यहां टी20 सीरीज के साथ प्रारंभ होगा।

तीन टी20 अंततराष्ट्रीय मैचों के पहले मुकाबले की पूर्व संध्या पर हेड कोच राहुल ने नए कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में अपनी पहली पहली प्रेस कांफ्रेंस की और मीडिया के सामने विस्तार से अपनी कार्ययोजना बताई।

विराट और रोहित से बात हुई, चीजों को समझने की कोशिश जारी

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अब तक खिलाड़ियों से कुछ ही बात हो पाई है क्योंकि वह किसी को विश्व कप के बीच में डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा से बात हुई है। अभी सिर्फ एक शुरुआत है, जहां चीजों को समझने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी फॉर्मेट को प्राथमिकता नहीं देना चाहते क्योंकि हर फॉर्मेट ही जरूरी है। हम हर रोज सुधार के साथ आगे बढ़ेंगे, खिलाड़ी और इंसान के तौर पर हम हर रोज बेहतर होना चाहेंगे।’

वर्कलोड मैनेजमेंट अब क्रिकेट का हिस्सा

द्रविड़ ने कहा कि वर्क लोड मैनेजमेंट अब क्रिकेट का हिस्सा बन गया है क्योंकि फुटबॉल की तरह ही क्रिकेट के सीजन हो गए हैं। वह टीम के लेवल पर होता है या फिर ब्रेक देकर किया जाता है, उसपर बात की जा सकती है। खिलाड़ियों के मानसिक, शारीरिक रुप से फिट होने पर भी फोकस रखना होगा ताकि संतुलन बनाकर चला जा सके और हर खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रहे।

खिलाड़ियों को समझने के बाद ही उनसे बेहतर निकाल पाएंगे

जूनियर और सीनियर टीम की कोचिंग में अंतर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर बार कोचिंग का तरीका अलग होता है। कुछ चीजें भले ही समान रहती हों, लेकिन हर चीज जो अंडर-19 में की है, वो यहां पर नहीं हो पाएगी। पहले खिलाड़ियों को समझेंगे, तभी खिलाड़ियों से बेहतर निकाल पाएंगे।

टी20 सीरीज और कानपुर टेस्ट में विराट कोहली विश्राम करेंगे

गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली को इस टी20 सिरीज में विश्राम दिया गया है। वह जयपुर, रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में खेले जाने वाले तीनों टी20 मैचों के बाद कानपुर में 25 नवंबर से प्रस्तावित पहला टेस्ट भी नहीं खेलेंगे, जहां अजिंक्य रहाणे दल की कमान संभालेंगे। हालांकि मुंबई में तीन दिसंबर से प्रस्तावित दूसरे व अंतिम टेस्ट में विराट टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में विश्राम करेंगे।

Exit mobile version