Site icon
hindi.revoi.in

शाकिब अल हसन के बयान पर छूटी हेड कोच राहुल द्रविड़ की हंसी, जवाब ऐसा जो जीत लेगा दिल

Social Share
Facebook
X
Linkedin
Instagram
Telegram
Whatsapp

नई दिल्ली, 2 नवंबर। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ऐसा बयान दे दिया, जिसके लिए उनका काफी मजाक भी उड़ाया गया। वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो वह भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। शाकिब ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि हम यहां वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं और टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है, तो ऐसे में अगर हम उनको हराते हैं, तो यह बड़ा उलटफेर होगा।

राहुल द्रविड़ से मैच से एक दिन पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान यह सवाल पूछा गया, तो पहले तो वह हंसे और फिर कहा, ‘हमें जीतने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा। मुझे लगता है कि हम उनकी काफी इज्जत करते हैं। हमें लगता है कि वह काफी अच्छी टीम हैं। मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप ने हमें सिखाया है कि टी20 फॉर्मेट में आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं। जैसे आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया। हम इस मेगा इवेंट में ऐसे मुकाबले देख चुके हैं।’

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘टी20 फॉर्मेट काफी छोटा फॉर्मेट होता है। कई बार जीत-हार का अंतर 12-15 रन होता है, और अगर आप देखेंगे तो यह दो गेंद पर बड़े शॉट्स की बात होती है।’ द्रविड़ ने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी रही, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने अच्छी फाइट दी थी। हमने कुछ गलतियां भी की हैं। टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, पाकिस्तान वाला मैच किसी भी तरफ जा सकता था।’

Exit mobile version