Site icon Revoi.in

मुख्य कोच गंभीर ने BCCI से दक्षिण अफ्रीकी मोर्केल को गेंदबाजी कोच बनाने का किया आग्रह

Social Share

नई दिल्ली, 12 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर इसी माह प्रस्तावित श्रीलंका दौरे से पहले अपने सपोर्टिंग स्टाफ के गठन की जुगत में लग गए हैं। इस क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गौतम के सहायक के रूप में किन पूर्व सितारों की नियुक्ति करेगा, इस बाबत अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि इसी बीच खबर सामने आई है कि गंभीर ने बोर्ड से पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनाने का आग्रह किया है।

एक दिनी विश्व कप पाकिस्तानी टीम के कोच थे मोर्केल

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मोर्केल भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भारत में हुए एक दिनी विश्व कप के दौरान मोर्केल पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया था।

माना जा रहा है कि गंभीर ने बीसीसीआई से मोर्केल को गेंदबाजी कोच के पद के लिए विचार करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं। बताया जाता है कि अब ऑस्ट्रेलिया में जा बसे मोर्केल से इस बाबत कुछ चर्चा भी हुई है।

आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स में गंभीर के साथ थे मोर्केल

उल्लेखनीय है कि गंभीर और मोर्कल दोनों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएट्स में साथ काम किया है। गंभीर दो साल तक एलएसजी के मेंटोर रहे थे। गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्कल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम करते रहे। शायद यही वजह है कि गंभीर, जिन्हें अपने साथ वाले लोगों के साथ सहजता से काम करने के लिए जाना जाता है, मोर्केल को अपनी कोचिंग टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं।

गेंदबाजी कोच की रेस में बालाजी, विनय और जहीर के भी नाम

वैसे टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के लिए और कई नाम हैं, जिनमें लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार शामिल हैं। मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इस भूमिका के लिए जहीर खान के नाम पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकता है।