Site icon hindi.revoi.in

‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’, पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों की जनता का जताया आभार

Social Share

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर। तीन राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार सफलता और तेलंगाना की सीटों में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद रविवार की शाम यहां भाजपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल देखते ही बनता था। भाजपा की ओर से आयोजित समारोह के मंच पर लगे बैनर से इसकी अनुभूति की जा सकती थी, जिसमें उल्लिखित था – ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’। यह नारा वाकई उस हकीकत की बुनियाद पर टिका था, जिसके सहारे पार्टी आज नौ वर्षों से केंद्र में टिकी हुई है और कई राज्यों में उसका विस्तार हो चुका है।

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओँ और उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता-जनार्दन और कार्यकर्ताओं के प्रति इस शानदार जीत के लिए हृदय से आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता।

विकसित राष्ट्र का सपना देखने वाला हर नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है। इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है। हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है।’

‘देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकारें युवा हितैषी होती हैं

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है। देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकारें युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।’

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी की नीति-रणनीति का परिणाम भी है यह जीत

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति-रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है। चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना घटी, लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे।’

तेलंगाना की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार

पीएम मोदी ने तेलंगाना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा, ‘मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।’

ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं

चुनावी नतीजों को लेकर विपक्षी गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता। भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है। इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं। सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता। देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है।’

विपक्षियों को सलाह – कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें, जो देश बांटने का काम करे

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ। वरना जनता आपको हटा देगी। लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है। कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे।

Exit mobile version