Site icon hindi.revoi.in

एचडी कुमारस्वामी का सनसनीखेज दावा – कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस सरकार

Social Share

हासन, 10 दिसम्बर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने रविवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार जल्द ही गिर सकती है। इसकी वजह यह है कि एक ‘प्रभावशाली मंत्री’ केंद्र द्वारा उनके खिलाफ दर्ज ‘मामलों’ से बचना चाहते हैं, जिसके कारण वह 50 से 60 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस सिलसिले में वह आजकल भाजपा नेताओं के साथ ‘बातचीत’ कर रहे हैं।

एक प्रभावशाली मंत्री’ अपने खिलाफ दर्ज मामलों से बचने के लिए बेताब

जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिर जाएगी। एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ दर्ज मामलों से बचने के लिए बेताब हैं। केंद्र ने उक्त प्रभावशाली मंत्री के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जिनसे ‘बच’ निकलने की कोई संभावना नहीं है।”

कर्नाटक में किसी भी समय महाराष्ट्र जैसा कुछहो सकता है

जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि कि कर्नाटक में किसी भी समय ‘महाराष्ट्र जैसा कुछ’ हो सकता है। मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, कुछ भी हो सकता है।’ हालांकि जब कुमारस्वामी से नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे ‘निर्भीक’ कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती। केवल ‘प्रभावशाली लोग’ ही ऐसा कर सकते हैं।

Exit mobile version