Site icon hindi.revoi.in

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन, पीलिया से ग्रस्त थे

Social Share

नई दिल्ली, 22 अगस्त। हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘देसी देसी ना बोल्या कर’, ‘सॉलिड बॉडी’, ‘तू चीज लाजवाब’ आदि गानों के लिए मशहूर राजू पंजाबी के अचानक निधन से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज तड़के करीबन 4 बजे मशहूर सिंगर का निधन हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू पंजाबी को हालत बिगड़ने के बाद हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका पीलिया इलाज चल रहा था। हिसार के उभरते हुए सितारे राजू पंजाबी के अचानक निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।

राजू पंजाबी के ट्रीटमेंट के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार भी आया था और वह डिस्चार्ज होकर अपने घर भी चले गए थे, लेकिन अचानक दोबारा तबीयत खराब होने के कारण 40 साल के सिंगर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रदीप बुरा और पूजा हुड्डा सहित हरियाणवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सिंगर के अचानक निधन को इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान बताया है। राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके गांव रावतसर में ही किया जाएगा।

सपना चौधरी संग दिए कई सुपरहिट गाने

राजू पंजाबी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने अपने करियर में दिए। उन्होंने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे गाने बहुत ही मशहूर हैं। हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी के साथ राजू पंजाबी ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। उनके एक गाने देसी-देसी ना बोल्या कर ने उन्हें उत्तर भारत में भी लोकप्रिय कर दिया था। राजू पंजाबी का आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ पछले 12 अगस्त को रिलीज हुआ था।

Exit mobile version