Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा: सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को एसयूवी ने कुचला, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

Social Share

रेवाड़ी,11 मार्च। रेवाड़ी रोड पर मसानी गांव के पास रविवार रात को दो कार आपस में टकरा गईं, जिससे गाजियाबाद की चार महिलाओं सहित छह लोगो की मौत को गई, वहीं रेवाड़ी के खरखड़ा गांव से चार युवक घायल हो गए। कार को टक्कर मारने वाला एसयूपी कार चालक ने शराब पी हुई थी। शराब के नशे में चूर चालक ने छह लोगो की जान ले ली।

थाना धारूहेड़ा पुलिस के अनुसार गाजियााबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी के रहने वाले शिखा, नीलम, पूनम, रंचना कपूर रविवार को खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे। दर्शन कर वह कार से वपस लौट रहे थे कि गांव मसानी के पास टायर पंचर हो गया। कार चालक विजय कुमार कार सड़क किनारे लगाकर टायर बदल रहा था, वहीं चारों महिलाए कार के पास बाहर खड़ी हुई थी।

इसी दौरान रेवाड़ी से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी कार व महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि टकराने के बाद दोनो कारें पलट गईं। हादसे के बाद गाजियाबाद की सोसायटी व गांव खरखड़ा में मातम छाया हुआ है। हादसे के चलते गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी के रहने वाले शिखा, नीलम, पूनम, रंचना कपूर व चालक विजय की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के रहने वाले सोनू, अजय, सुनील, भोलू व मिलन घायल हो गए।

मृतकों में यह लोग शामिल
मरने वालों में यूपी के गाजियाबाद निवाली रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40) के अलावा हिमाचल का रहने वाला ड्राइवर विजय (40) और रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील (24) शामिल हैं। जबकि घायलों में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), रजनी (46) यूपी, मिलन (28) खरखड़ा, बरखा (50) शामिल है।

Exit mobile version