Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा, एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर दर्ज हुआ था यौन उत्पीड़न का केस

Social Share

चंडीगढ़, 1 जनवरी। चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत के आधार पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। मंत्री ने पहले तो आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था और स्वतंत्र जांच की मांग की थी।लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

मेरी छवि खराब करने का हो रहा प्रयास : संदीप सिंह

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय कुरुक्षेत्र के पिहोवा से बीजेपी विधायक संदीप सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, ‘मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने तक मैं मुख्यमंत्री को खेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपता हूं।’

जूनियर एथलेटिक्स कोच ने विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि मनोहर लाल खट्टर सरकार संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करे और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन करे।

जूनियर एथलेटिक्स कोच ने संदीप पर लगाए ये आरोप

जूनियर एथलेटिक्स कोच ने कहा कि संदीप सिंह ने पहले उसे एक जिम में देखा और फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया। बाद में मंत्री उससे मिलने के लिए जोर देने लगे। कोच ने कहा, ‘संदीप सिंह ने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और कहा कि मेरा राष्ट्रीय खेल प्रमाणपत्र लंबित है और इस संबंध में वह मिलना चाहते हैं।’ महिला ने कहा कि इस पर वह उनके आवास-सह-कैंप कार्यालय में अपने दस्तावेजों के साथ मिलने के लिए गईं।’ आरोप है कि जब वह वहां गईं तो मंत्री ने यौन दुराचार किया।

वर्ष 2010 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं संदीप

अपने जमाने में हॉकी के ख्यातिनाम ड्रैग फ्लिकर रहे संदीप को वर्ष 2010 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2018 में संदीप सिंह पर आधारित एक बायोपिक भी रिलीज हुई थी, जिसका शीर्षक ‘सूरमा’ था। इसमें लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने उनकी भूमिका निभाई थी। वह रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज में जज की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Exit mobile version