Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा: अंबाला में ट्रक और मिनीबस की टक्कर में एक बच्ची सात की मौत, 20 घायल

Social Share

अंबाला, 24 मई। हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा अंबाला छावनी के नजदीक मोहरा गांव के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 लोग सवार थे और जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि अंबाला में मोहड़ा के पास अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर टेम्पो ट्रेवलर कैंटर में पीछे से जा भिड़ी। टेम्पो ट्रेवलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेम्पो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में करीब 2 दर्जन लोग घायल है और 1 बच्ची सहित 6 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है टेम्पो ट्रेवलर में करीब 30 लोग सवार थे और सभी एक ही परिवार के थे। यह सभी बुलंदशहर शहर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन अंबाला के नजदीक हादसे का शिकार हो गए। हादसे के असल कारणों अभी पता नहीं चल सका है कि हादसा कैसे हुआ, क्योंकि हादसे के वक्त सभी सो रहे थे।

वहीं हादसे के बाद हाइवे पर अफरा तफरी मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टेम्पो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। टेम्पो में सवार में 1 या 2 लोगों को छोड़कर सभी घायल हो गए। घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां 1 बच्ची सहित 6 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है और 6 की हालत गंभीर है।

Exit mobile version