Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा सरकार की घोषणा : पुलिस व माइनिंग गार्ड भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण

Social Share

चंडीगढ़, 17 जुलाई। हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चला है और अग्निवीर से रिटायर हुए जवानों को राज्य पुलिस व माइनिंग गार्ड भर्तियों में 10 फीसदी का आरक्षण देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को इस आशय की घोषणा की।

ग्रुप सी की भर्तियों में आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी मिलेगी

सीएम सैनी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में अग्गिवीरों को पुलिस माइनिंग गार्ड भर्तियों में 10 प्रतिशत का आरक्षण देगी। इतना ही नहीं सीएम ने यह भी कहा कि ग्रुप सी की भर्तियों में अग्निवीरों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट भी दी जाएगी।

बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख तक का लोन

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए पांच प्रतिशत का आरक्षण भी देगी। वहीं अपना व्यवसाय शुरू करने वाले अग्निवीरो को सरकार बिना ब्याज के पांच लाख तक का लोन भी उपलब्ध कराएगी, जिससे उन्हें सहूलियत मिल सके।

अर्द्धसैनिक बलों में पहले से है आरक्षण

इससे पहले केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय सुरक्षा बलों बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी में 10 फीसदी आरक्षण का एलान किया था। केंद्र की मोदी सरकार ने यह एलान अग्निपथ स्कीम की घोषणा के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर किया था।

राहुल गांधी ने भी संसद में उठाया था मुद्दा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी संसद के मॉनसून सत्र में अग्निवीरों का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। राहुल गांधी ने कहा था अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं। इसके बाद राहुल गांधी अग्निवीरों के परिवार से भी मिले थे। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के आरोपों का खंडन किया था।

Exit mobile version