Site icon Revoi.in

राज्यसभा चुनाव : क्रॉस वोटिंग के आरोप में हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई निलंबित

Social Share

चंडीगढ़, 11 जून। राज्यसभा चुनाव बीतते ही कांग्रेस ने हरियाणा के विधायक कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बड़ी काररवाई को अंजाम दिया और क्रॉस वोटिंग के आरोप में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया।

गौरतलब है कि शुक्रवार, 10 जून को हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इस वोटिंग में कुलदीप ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को वोट नहीं दिया था और वह हार गए थे। इससे नाराज कांग्रेस ने कुलदीप की कार्यकारिणी की सदस्यता समाप्त कर उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया।

समझा जाता है कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से काफी समय से नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का कमान सौंपेगी, लेकिन एसा न होने पर वह लगातार विरोध करते नजर आ रहे थे। हाल ही में उदयभान को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जिन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा का काफी करीबी माना जाता है।

कुलदीप हालांकि राहुल गांधी से मिलने की लगातार कोशिश भी कर रहे थे। लेकिन बात न बनती देख बिश्नोई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क में आ गए थे। यही वजह रही कि राज्यसभा चुनाव में उनका वोट कांग्रेस के अजय माकन के अपोजिट चला गया और भाजपा का प्रत्याशी जीत गया।

माकन की हार के बाद बोले कुलदीप – फन कुचलने का हुनर आता है मुझे..

मामले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि बिश्नोई ने पहले क्रॉस वोटिंग की और फिर एक ट्वीट में शीर्ष नेतृत्व को चुभने वाली टिप्पणी कर दी। उन्होंने अजय माकन की हार के बाद ट्वीट कर कहा, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, हम सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते।’

गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई के बागी होने से कांग्रेस को जोर का झटका लगा और उसके प्रत्याशी अजय माकन को मायूस होना पड़ा। दूसरी तरफ भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा की दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली। हालांकि चुनाव नियमों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर मतगणना सात घंटे से अधिक देरी से शुरू हुई और चुनाव आयोगन ने देर रात दो बजे नतीजों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कुलदीप की खुलकर तारीफ की

इस बीच कुलदीप बिश्नोई द्वारा कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनकी जमकर तारीफ की है। खट्टर ने कहा, ‘कुलदीप का यह स्वाग्तयोग्य कदम है, उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की।’

बिश्नोई भाजपा में शामिल हुए तो हम दिल से स्वागत करेंगे

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘विधायक कुलदीप ने भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों में भरोसा दिखाया है। कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ कितनी कड़ी काररवाई करेगी, इसके बारे में उन्होंने तनिक भी नहीं सोचा और अपने आत्म सम्मान में अहम फैसला लिया। अगर कुलदीप भाजपा में प्रवेश करते हैं तो उनका हम दिल से स्वागत करेंगे।’