Site icon Revoi.in

हरियाणा : कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का इस्तीफा, कल भाजपा में होंगे शामिल

Social Share

चंडीगढ़, 3 अगस्त। हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने उम्मीदों के अनुरूप अपना इस्तीफा दे दिया है और वह गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कुलदीप ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्त को अपना इस्तीफा सौंपा।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद छीने जाने से नाराज चल रहे थे

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप पिछले कई माह से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस साल की शुरुआत में उन्हें कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त न किए जाने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे। वैसे चार बार के विधायक और दो बार के सांसद कुलदीप दूसरी बार कांग्रेस से नाता तोड़ रहे हैं। पार्टी से अलग होने के बाद करीब छह साल पहले ही वह दोबारा कांग्रेस से जुड़े थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुझे इस्तीफा देने की चुनौती दी थी, मैंने उनकी चुनौती स्वीकार की

53 वर्षीय बिश्नोई ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुझे इस्तीफा देने की चुनौती दी थी और मैंने उनकी चुनौती स्वीकार की। मैं उन्हें आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने की चुनौती देता हूं। कल बीजेपी ज्वाइन करूंगा। आप से निवेदन है कि आप दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस पहुंचे।’

फिलहाल बिश्नोई के इस्तीफे के बाद अब हिसार जिले की आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराना होगा। कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था।