Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री खट्टर बोले – सोनाली फोगाट हत्‍या मामले की सरकार सीबीआई जांच कराने को तैयार

Social Share

चंडीगढ़/पणजी, 25 अगस्त। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में कथित हत्‍या के मामले में राज्‍य सरकार सीबीआई से जांच का आदेश देने के लिए तैयार है। खट्टर ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यदि परिवार (सोनाली का) यही चाहता है तो हम ऐसा ही करेंगे।’ उन्‍होंने यह भी कहा कि परिवार की इच्‍छा के अनुसार सोनाली के विसरा का गोवा के अलावा चंडीगढ़ की लैब में परीक्षण किया जाएगा। अहम बात परिवार की इच्‍छाओं पर ध्‍यान देना है।

सोनाली के विसरा का गोवा के अलावा चंडीगढ़ की लैब में परीक्षण किया जाएगा

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि उनकी गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और वहां की पुलिस से इस शुरुआती थ्‍योरी से अलग जांच करने के बारे में बात हुई थी कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई। उन्होंने कहा, ‘परिवार ने कुछ और संदेह जताया है, इसलिए मैंने गोवा के अधिकारियों से इस पर भी गौर करने को कहा है। मुझे अभी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के डिटेल्‍स नहीं मिले हैं, इसलिए अभी इस पर विशेष रूप से टिप्‍पणी नहीं कर सकता।’

यह पूछे जाने पर कि क्‍या हरियाणा में परिवार की ओर से लगाए गए यौन उत्‍पीड़न और चोरी जैसे अन्‍य आरोपों की भी जांच होगी, खट्टर ने कहा, ‘यह पुरानी घटना है। जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो बहुत सारी चीजें सामने आती हैं। हम देखेंगे कि पहले क्‍या शिकायत की गई थी। यदि कोई दोषी है तो हम कानून के अनुसार काररवाई करेंगे।’

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान, दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

उधर गोवा में आज ही प्राप्त पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनाली के पूरे शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। उनकी बॉडी में पंच के निशान भी हैं। केमिकल एनेलिसिस रिपोर्ट के लिए विसरा रिजर्व किया गया है। इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि क्या सोनाली की बॉडी में कोकीन,एमडी,और या किसी और तरह का कोई ड्रग्स तो नहीं था। इसी क्रम में गोवा पुलिस ने मामले में धारा 302 जोड़ते हुए दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है।

सोनाली की बहन ने सुधीर सांगवान व सुखविंदर सिंह का लिया नाम

बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी फोगाट के शव को अस्पताल से सीधे एयरपोर्ट ले जाया गया और परिवार ने इस बात की संतुष्टि जताई कि इस केस में आईपीसी की धारा 302 लगी है। सोनाली की बहन ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों पर मर्डर का चार्ज लगाया है।

गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था। अस्पताल ने पोस्टमॉर्टम के लिए पहले ही दो फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी। वहीं फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहन के दो साथियों ने उनकी हत्या की।

Exit mobile version